Namaste India: Bilawal Bhutto के बाद पाकिस्तान की मंत्री Shazia Marri ने दी Atom Bomb वाली धमकी
Dec 18, 2022, 09:31 AM IST
न्यू यॉर्क में UNSC बैठक के दौरान जयशंकर के बयान पर पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बौखलाने के बाद अब पाकिस्तान की मंत्री शाज़िया मर्री की विवादित टिप्पणी सामने आई है। बिलावल भुट्टो का समर्थन करते हुए पाक की मंत्री ने एटम बम वाली धमकी दे डाली। जानें क्या है पूरा मामला।