Namaste India: Delhi में Air Quality हुई और खराब, AQI 388 पर पहुंचा
Dec 31, 2022, 09:08 AM IST
Delhi-NCR Pollution: राजधानी दिल्ली में आज एयर क्वालिटी बहुत ही खराब श्रेणी में है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में धुंध छाई रही. दिल्ली में प्रदूषण के कारण राजधानी की हवा दमघोंटू बनती जा रही है. Air Quality Index (AQI) Very Poor कैटेगरी में रही.