Namaste India : मदरसों के सर्वे पर वार - पलटवार, सर्वे पर चौधरी भूपेन्द्र सिंह का बयान
Oct 25, 2022, 10:32 AM IST
Madrasa Survey in UP: यूपी सरकार के सर्वे में सहारनपुर में बना दारूल उलूम देवबंद मदरसा गैर-मान्यता प्राप्त निकला है. इस पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने पैरवी करते हुए कहा है कि दारूल उलूम सूरज के बराबर है, उसे मान्यता की कोई जरूरत नहीं है.