Namaste India : श्रीनगर के बिलाल अहमद ने बनाई सोलर कार
Jun 23, 2022, 11:56 AM IST
कार इंडस्ट्री फॉसिल फ्यूल पर निर्भर न रहकर अब इलेक्ट्रिक एनर्जी के इस्तेमाल की ओर बढ़ रही है. सोलर कारों को तैयार करने पर भी काम चल रहा है. श्रीनगर के सनत नगर के रहने वाले बिलाल अहमद ने एक सोलर कार बनाई है. इसे बनाने में उन्हें 11 साल लग गए.