Namaste India: BJP का AAP पर हमला, इन नेताओं को बताया `Dilli Ke Thugs`
Nov 17, 2022, 23:33 PM IST
BJP द्वारा AAP पर लगे तथाकथित घोटाले के आरोपों में CM केजरीवाल सहित सभी नेताओं को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. आज BJP ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान, सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक और राजेंद्र पाल गौतम की तस्वीरें हैं और उन्हें 'दिल्ली के ठग' बताया गया है.