Namaste India : कर्नाटक में श्रीमद्भगवद्गीता पर `महाभारत`
Sep 21, 2022, 10:02 AM IST
कर्नाटक में अभी हिजाब विवाद खत्म नहीं हुआ कि कर्नाटक में राज्य सरकार ने अब स्कूल और कॉलेजों में श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाने का फैसला ले लिया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा कि कुरान एक धार्मिक पुस्तक है और भगवत गीता धार्मिक पुस्तक नहीं है.