Namaste India: राजकुमारी से लेकर महारानी का सफ
Sep 10, 2022, 12:31 PM IST
क्वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स ऑटोमेटिकली अब किंग बन चुके हैं. उन्हें अब किंग चार्ल्स III के नाम से जाना जाएगा. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि जो विरासत उनकी मां यानी एलिजाबेथ II पीछे छोड़कर गई है क्या किंग चार्ल्स III उसे संभाल पाएंगे. आज एजेंडा में देखिए क्वीन के जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानियां