Namaste India: `इंटरनेट बंद हुआ तो गंगा मैया ने दिया समाधान`
Jun 19, 2022, 11:00 AM IST
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ऐसे में बक्सर में यूवाओं ने गजब की तरकीब ढूंढ निकाली है. क्या है ये तरकीब और कैसे इंटरनेट बंद होने के बाद भी ये यूवा इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं आइए बताते हैं.