Namaste India: चीन की चाल पर नजर रखने के लिए IAF तैयार, चीन के ड्रोन को भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा
Dec 14, 2022, 11:47 AM IST
जमीन और आसमान से दुम दबाकर भागने के बाद अब चीन समंदर से भी भाग खड़ा हुआ. LAC पर निगरानी सिर्फ ज़मीन से ही नहीं बल्कि आसमान से भी रखी जा रही है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक चीन ने आसमान से भी घुसपैठ की कोशिश की थी लेकिन वायुसेना ने उसके इरादों को भांप लिया और चीन को दुम दबाकर भागना पड़ा.