Namaste India : इस शहर के मेले में होती है भैंसो में जंग
Oct 27, 2022, 14:02 PM IST
दीपावली की पड़वा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के दशहरा मैदान में भैसों के दंगल का आयोजन किया गया. धनगर समाज में पाड़ो के दंगल की परंपरा वर्षो से चली आ रही है. जिसमें दो नर भैसों का आमने सामने मुकाबला होता है. बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं और इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है.