Namaste India: देश में कौन-कौन से नए शहरों में दी गई `सर तन से जुदा` की नई धमकी?
Jul 13, 2022, 11:08 AM IST
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद - ABVP के छात्र नेता कुणाल पांडेय को गजवा-ए-हिन्द नाम के संगठन से एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस लेटर बम ने सनसनी फैला दी है। ज्ञानव्यापी मुद्दे और कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए गला काटने की धमकी दी गयी है।