Namaste India: International Cyber Fraud Syndicate का पर्दाफाश, 20 हजार से ज़्यादा लोग बने शिकार
Dec 17, 2022, 09:19 AM IST
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO यूनिट, अमेरिका की FBI और कनाडा की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी ने मिलकर एक International Cyber Fraud Syndicate का पर्दाफाश किया है। टेक स्पोर्ट के नाम पर विदेशी मुल्कों के लोगों को बनाया जसाजी का शिकार। अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग बने इसकी ठगी का शिकार।