Namaste India: Pak पर भारत की जीत का Vijay Diwas आज, 1971 की हार पर Bajwa ने क्यों बोला था झूठ?
Dec 16, 2022, 10:30 AM IST
आज पाकिस्तान पर भारत की जीत के 51 साल पूरे हो गए हैं। आज का दिन विजय दिवस की तरह मनाया जाता है। 1971 की हार पर जनरल बाजवा ने एक बयान दिया था जिसको झूठा कहा गया है. आखिर क्या है वो बयान। 16 दिसंबर से पाकिस्तान को क्यों लगता है डर?