Namaste India : लीबिया के सुरक्षाबलों ने अप्रवासियों को डूबने से बचाया
Jun 16, 2022, 10:58 AM IST
लीबिया में तटरक्षक बलों ने 17 अप्रवासियों को ऑपरेशन चलाकर बचा लिया है. ये अप्रवासी गैर कानूनी तरीक से भूमध्य सागर के जरिए भागने की फिराक में थे. लेकिन जब ये डूबने लगे तो लीबिया के सुरक्षाबलों ने इन्हें बचा लिया.