Namaste India: टैंकर पलटा, हाईवे पर तेल की मची लूट
Jun 28, 2022, 11:42 AM IST
कासगंज में टैंकर से तेल लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी दरअसल, रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर यहां पलट गया जिसकी वजह से वह सड़क पर बहने लगा, गांव वाले बाल्टी और डिब्बों से तेल भरने लगे हालात ये हो गए की हाईवे पर लंबा जाम तक लग गया.