Namaste India: नीतीश कुमार का `सपना` पीएम पद हो `अपना`!
Sep 04, 2022, 11:36 AM IST
Nitish Kumar: बीजेपी से अलग होकर जिस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदलकर महागठबंधन के साथ हुए, तभी यह कयास लगने लगे थे, कि नीतीश ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बीजेपी का साथ छोड़ा है। अब इसकी गवाही राजधानी पटना में लगे पोस्टर भी दे रहे हैं।