Namaste India: 11 साल से मंदिर की सेवा कर रहे है नूर मोहम्मद डार
May 29, 2022, 10:38 AM IST
अनंतनाग के नूर मोहम्मद डार पिछले 11 सालों से अपने गांव के मंदिर की सेवा कर रहे हैं. 1990 के दशक में जब आतंकवाद का दौर बड़ा तो कश्मीरी पंडित घाटी से पलायन कर गए लेकिन डार मंदिर की सेवा करते रहे. Zee News की टीम ने डार से खास बात की.