Namaste India: LoC पर अब सर्दी में भी गर्मी का एहसास, बन रहे ऑल वेदर PUF शेल्टर
Jul 05, 2022, 09:30 AM IST
All weather containers on LoC: भारतीय सेना अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर मजबूत होती जा रही है ताकि देश के दुश्मन आंख उठाकर भी न देख सकें. LoC पर स्थित BSF की फॉरवर्ड लोकेशन पोस्ट पर जवानों को ठंड से बचाने के लिए अब पहली बार All-Weather Container लगाए जा रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से आये दिन किये जाने वाली शेलिंग से बचने के लिए यह खास रणनीति बनाई गई है. इन कंटेनर की मदद से जवानों को बॉर्डर पर तैनाती के दौरान आसानी होगी और वह ज्यादा सतर्कता के साथ फॉरवर्ड पोस्ट की सुरक्षा कर सकेंगे.