Pakistan: `1970 में सेना नहीं पाक हुकूमत हारी` - बाजवा
Nov 24, 2022, 10:11 AM IST
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. पाकिस्तानी आर्मी से विदाई से पहले बाजवा ने 1971 की जंग में पाकिस्तान की ऐतिहासिक शिकस्त को लेकर एक झूठा दावा किया. बाजवा ने कहा कि उस युद्ध में पाकिस्तान के 92 हजार सैनिकों ने नहीं बल्कि 34 हजार सैनिकों ने ही सरेंडर किया था. बाजवा ने अपनी सेना का बचाव करते हुए कहा कि ये पाकिस्तानी फौज की हार नहीं थी, बल्कि राजनीतिक पराजय थी.