Namaste India: `नेताजी के कामों पर होगी मैनपुरी में वोटिंग`, बोले अखिलेश यादव
Nov 24, 2022, 10:51 AM IST
लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी और समजवादीपार्टी के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है और इस बीच ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि जनता नेताजी को कभी नहीं भूल सकती और नेताजी के कामों पर ही मैनपुरी में वोटिंग होगी.