Namaste India: गौहर चिश्ती को राजस्थान लेकर आई पुलिस
Jul 15, 2022, 11:12 AM IST
अजमेर दरगाह पर सर तन से जुदा नारे लगाने का मामला आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह मामले के तूल पकड़ने के बाद अजमेर से भागकर हैदराबाद चला गया था. चिश्ती ने 17 जून को दरगाह के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ सिर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए थे.