Namaste India: मथुरा में जब वर्दी वाला बन गया `गुंडा`
Jun 26, 2022, 10:06 AM IST
मथुरा में एक दरोगा ने खुलेआम होटल में घुसकर एक युवक के साथ ज्यादती की. आरोप है कि दरोगा ने रात 10 बजे के बाद घूमने पर पहले तो युवक को गालियां दी फिर उसे घसीट कर अपने साथ ले गया. पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत डीएम से की है.