Namaste India : पादरी का जवाब.. हिंद आस्था का अपमान?
Sep 11, 2022, 10:12 AM IST
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में अब बड़ा विवाद पैदा हो गया है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तमिलनाडु के विवादित कैथोलिक पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान ही विवाद खड़ा हो गया है.