Namaste India: देखिए दुनिया का सबसे `डर्टी` पिक्चर
Oct 27, 2022, 08:32 AM IST
दुनिया में एक ऐसा व्यक्ति था जिसकी स्नान करने की वजह से मौत हो गई. 70 वर्षों तक इस व्यक्ति ने स्नान नहीं किया था लेकिन जैसे ही स्नान किया तो कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. पूरी दुनिया में सबसे गंदे आदमी के नाम से मशहूर इस व्यक्ति का नाम अमौ हाजी है.