Namaste India: दिल्ली के सरकारी स्कूल में `घोस्ट टीचर्स` का `साया`
Sep 23, 2022, 10:15 AM IST
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में घोस्ट टीचर्स घोटाले का आरोप, फर्जी गेस्ट टीचर्स के नाम पर सैलरी गबन करने के मामले की जांच होगी. LG ने इस पूरे मामले में 30 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है.