Namaste India: LAC पर बाजी पलटने वाली सुरंग की Ground Report, जानें Sela Tunnel क्यों ख़ास?
Dec 16, 2022, 10:42 AM IST
अरुणचल प्रदेश के तवांग में हालही में चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इस बीच तवांग में 13 हजार 700 फ़ीट की ऊंचाई पर बनी सुरंग को देखें। इस सुरंग का नाम सेला टनल रखा गया है। इस ग्राउंड रिपोर्ट में जानें इस सुरंग की खासियत.