Namaste India : बेखौफ माफिया पर हंटर कब?
Jul 21, 2022, 11:48 AM IST
देश के कई राज्यों में अब अपराधियों के हौसले बुलंद है और ऐसा लग रहा है की बदमाशों के दिल में पुलिसवालों का कोई खौफ नहीं रह गया है. हरियाणा में DSP के बाद झारखंड में महिला दारोगा को भी गाड़ी से कुचल दिया. अब सवाल ये है की जब वर्दी वाले ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा ?