Namaste India: क्या कर्नाटक में चलेगा योगी मॉडल`?
Jul 30, 2022, 10:06 AM IST
बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ता की हत्या में PFI का नाम सामने आ रहा है. वहीं कल रात एक मुस्लिम युवक की हत्या के बाद मंगलुरू में जबरदस्त तनाव है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कहना पड़ा है कि जरूरत होगी तो योगी मॉडल लागू करेंगे.