Gujarat Cabinet: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के 25 संभावित मंत्रियों के नाम
Dec 11, 2022, 19:58 PM IST
गुजरात में कई सारे विधायक के नाम मंत्रिमंडल के लिए सामने आ रहे हैं. भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में किरिट राणा, कनू देसाई, अल्पेश ठाकोर जैसे नेताओं को शामिल किया जा सकता है. Zee News पर देखिए भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के 25 संभावित मंत्रियों के नाम.