Nepal Plane Crash: विमान में सवार यात्रियों के नाम आए सामने, 16 यात्रियों के शव बरामद
Jan 15, 2023, 15:03 PM IST
नेपाल (Nepal) में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Pokhara International Airport) पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है. यहां एक भीषण हादसा हुआ है. हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.