Naqvi Vs Barq: मुस्लिमों की सुरक्षा पर सियासत, मुख्तार अब्बाज नक़वी बोले, `देश रामराज्य के रास्ते पर`
Nov 05, 2022, 13:49 PM IST
मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बाज नक़वी ने मुसलमानों की सुरक्षा पर बयान देते हुए कहा कि देश रामराज्य पर चल रहा। इस बयान पर सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने पलटवार किया है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।