Gujarat Election 2022: Madhusudan Mistry के बयान पर PM Modi का पलटवार, `कुछ लोग निराशा के कारण..`
Nov 13, 2022, 17:25 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में रैली के दौरान कांग्रेस पर करारा पलटवार किया। असल में कांग्रेस के Madhusudan Mistry ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद पीएम मोदी ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग निराशा, हताशा, भय अंधविश्वास के कारण मझे सुबह-शाम गालियां देते हैं। महरबानी करके इससे परेशान मत होइए। शाम को इन गालियों पर हंसी मजाक कीजिए, चाय पीजिए।