MP Election Results 2023: `तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं...`शायराना अंदाज में हार का जवाब देते दिखे नरोत्तम मिश्रा, वायरल हुआ वीडियो
Narottam Mishra Viral Video: मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद कई नेताओं के बयान खूब सामने आए. लेकिन गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra News) को मिली हार के बाद ट्रेन से जाते हुए कार्यकर्ताओं के बीच शायरी का उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में नरोत्तम मिश्रा ने कहा इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ए बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं. उनका ये शायराना अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. वैसे आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से चुनाव लड़ते हैं और इस बार 7742 वोटों से हार गए. कांग्रेज ने इस सीट पर प्रत्याशी बदला जिसका उन्हें फायदा मिला.