Independence Day 2006 Special: 44 साल बाद व्यापार के लिए खोला गया नाथू ला दर्रा
Aug 14, 2022, 20:18 PM IST
करीब 44 साल बाद भारत और चीन के व्यापार के लिए नाथू ला दर्रे को खोल दिया गया, यह वो ऐतिहासिक साल था जब चीन और भारत ने 1962 के बाद आपसी सहयोग और समन्वय के लिए आगे आए. बता दें कि नाथू ला दर्रा भारत के सिक्किम और तिब्बत प्रांत को जोड़ता है, उस समय के भारतीय क्षेत्र के कमांडर ब्रिगेडियर रहे एस एल नरसिम्हन का कहना था कि "इस दर्रे का खुलना दोनों देशों के बेहतर होते संबंधों का प्रतीक है