National Cinema Day: क्या आपको है Bollywood की फुल जानकारी? |
Oct 13, 2023, 16:38 PM IST
National Cinema Day 13 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस साल नेशनल सिनेमा डे पर बड़े बड़े सिनेमाघरों में फ्लैट 99 रुपये में फिल्म देखने का ऑफर था. और 99 रुपये में फिल्म देखने के लिए हमारे साथियों ने इस मजेदार Bollywood Quiz में हिस्सा लिया, क्या आप दे पाएंगे फिल्मों से जुड़े इन सवालों के जवाब?