National Security Guard (NSG) ने Manesar में 37th Foundation Day पर दिखाया पराक्रम
Sat, 16 Oct 2021-1:05 pm,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को 37वें स्थापना दिवस पर विशिष्ट राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) बल को बधाई देते हुए कहा कि यह "आतंकवाद के सभी पहलुओं से निपटने के लिए एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है" और देश को अपने सैनिकों पर गर्व है।