आखिरकार कश्मीर पर भी मेहरबान हुई कुदरत, सोनमर्ग में हल्की बर्फबारी से घाटी में खुशी
कश्मीर एक बार फिर गुलजार हो गया है. सोनमर्ग की घाटियां जन्नत जैसी दिखने लगी है. लोगों को काफी वक्त से बर्फ का इंताजर था. ऐसे में 2024 की पहली बर्फबारी गांदरबल के सोनमर्ग में देखने मिली. जो बेहद सुंदर नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर कश्मीर इस वक्त काफी खूबसूरत लग रहा है. देखें वीडियो...