Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में कुदरत ने बरसाया कहर, भारी बारिश के कारण वैथीश्वरन मंदिर का परिसर हुआ जलमग्न
तमिलनाडु में तेज बारिश के कारण वैथीश्वरन मंदिर का परिसर जलमग्न हो गया है. ऐसे में चार जिलों में जलभराव हो गया है. सड़क, मकान, मंदिर,सब पानी में डूबे गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों को मेडिकल कैंप में पहुंचाया गया है...