समंदर के सबसे बड़े शिकारियों से मिले नेवी चीफ, इस अंदाज में MARCOS के साथ मनाया जश्न
मरीन कमांडो के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर एडमिरल आर हरि कुमार नेवी प्रमुख ने MARCOS टीम से मुलाकात की और साथ ही भारतीय सेना की तारीफ की. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे MARCOS और नेवी की टीम समुंद्र में कूद कर तैरती दिखाई दे रही हैं. साथ ही हरि कुमार ने सेना का मनोबल भी बढ़ाया. देखें वीडियो...