NEET EXAMS 2022: छात्राओं से जबरन उतरवाए अंडरगारमेंट्स, जानिए पूरा मामला
Jul 19, 2022, 17:17 PM IST
Why NEET aspirants were asked to remove innerwear in Kerala: केरल: NEET की परीक्षा देने गई कई लड़कियों को चेकिंग के नाम पर Inner Wear उतारने पर मजबूर किया गया. IPC धारा 354 और IPC धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. परीक्षा की guidelines में कहीं भी Inner wear की बात नहीं की गई है. उस ही दिन, वाशिम जिले में दो लड़कियों को बुर्का और हिजाब उतारने पर मजबूर किया गया.