Nepal Earthquake News: नेपाल में भूकंप के बाद राहत और बचाव का काम जारी
Sun, 05 Nov 2023-3:24 pm,
Nepal Earthquake News:नेपाल में भूकंप ने भारी तबाही मचा रखी है..भूकंप से कुल 157 लोगों की जान चली गई है..वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है. प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है..प्रशासन और एजेंसियां लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू के काम जुटे हैं। हमारे संवाददाता नीतीश पांडे्य ग्राउंर जीरों से कवर कर रहे हैं..जाजरकोट में आए भयंकर भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। यहां के घर मलबे में तब्दील हो गए हैं..भूकंप पीड़ित महिला ने कहा कि अब घर टूट गया हम देख रहे कि सरकार क्या राहत पहुंचाती है, नहीं तो हमें तिरपाल के घर में दिन काटने पड़ेंगे, डर से हम सड़क किनारे रात बिताने को मजबूर हैं। तस्वीरें बता रही हैं कि भूकंपग्रस्त गांवों के रास्ते टूटे मकानों से बंद हो गए हैं। आपको बता दें कि रात में आए भूकंप के बाद नेपाल में 13 झटके महसूस किए गए हैं।