चुनाव प्रचार के लिए घोड़ी में बैठकर निकले नेताजी, तभी कीचड़ में फिसल गया घोड़ी का पैर और फिर... वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Nov 18, 2023, 08:51 AM IST
ये वीडियों बेगूं विधानसभा के किसी गांव में प्रचार पर निकले भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ का बताया जा रहा है, हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियों की पुष्टि नही करता है. वीडियों में देखा जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में नेताजी का फूल बरसा कर स्वागत हो रहा था. इसी दौरान उबड़ खाबड़ सड़क पर स्थित गड्ढों से गुजरने के दौरान नेताजी की घोड़ी कीचड़ में फिसल कर गिर पड़ी और घोड़ी पर सवार नेताजी भी घोड़ी के साथ ही जमीन पर आ गिर, वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है...