New CDS: Gen. Bipin Rawat के बाद क्या-क्या संभालेंगे नए CDS? Indian Army
Sep 30, 2022, 13:24 PM IST
बिपिन रावत नियंत्रित कोशिश कर रहे थे कि Armed Forces को Reorganize करके एकीकृत थिएटर कमांडस में लाया जाए ताकि फोर्सेस ज्यादा efficiently काम करें. लेकिन अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान पर इसके साथ साथ बहुत सी ज़िम्मेदारियाँ आएंगी. वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और त्रि-सेवा नाभिकीय कमान प्राधिकरण या Nuclear Command Authority के मिलिट्री एडवाइजर रहेंगे.