New CDS: Gen. Bipin Rawat के बाद क्या-क्या संभालेंगे नए CDS? Indian Army

Sep 30, 2022, 13:24 PM IST

बिपिन रावत नियंत्रित कोशिश कर रहे थे कि Armed Forces को Reorganize करके एकीकृत थिएटर कमांडस में लाया जाए ताकि फोर्सेस ज्यादा efficiently काम करें. लेकिन अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान पर इसके साथ साथ बहुत सी ज़िम्मेदारियाँ आएंगी. वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और त्रि-सेवा नाभिकीय कमान प्राधिकरण या Nuclear Command Authority के मिलिट्री एडवाइजर रहेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link