दिल्ली से टोरंटो के लिए नई फ्लाइट की खुशी, एयर इंडिया स्टाफ ने किया `बल्ले-बल्ले`
Sep 27, 2019, 13:30 PM IST
राष्ट्रीय एयरलाइन एयर इंडिया ने शुक्रवार (27 सितंबर) से नई दिल्ली से टोरंटो के लिए नई उड़ान शुरू की है. इस खुशी में एयरलाइन के स्टाफ ने गुरुवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भांगड़ा किया. टोरंटो कनाडा का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. इस फ्लाइट से दोनों ओर के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा अब आपके एयरपोर्ट (Airport) पर पहुंचने से लेकर हवाई जहाज में बैठने तक की पूरी मदद एयर इंडिया (Air India) सहायक अपनी नमस्कार सेवा के जरिए मुहैया कराएगा.