नया लुक और फीचर्स, मगर चलने में कैसी है Maruti Alto K10, देख लीजिए Review
Aug 24, 2022, 18:34 PM IST
मारुति सुजुकी हाल ही में नई ऑल्टो के10 को लेकर आई है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नई ऑल्टो के10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को तो बदला ही गया है, साथ ही इंजन भी नया दिया गया है. बता दें कि मारुति ऑल्टो लगातार 16 सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसे देश भर में 43 लाख से ज्यादा परिवार खरीद चुके हैं. इस रिव्यू में हम जानेंगे कि नई ऑल्टो के10 चलाने में कैसी है और इसमें क्या कुछ खास मिलता है.