Delhi Kanjhawala Case: मृतक लड़की का शव लेकर निकला परिवार
Jan 03, 2023, 23:52 PM IST
राजधानी दिल्ली के कंझावला में हुई बर्बरता से 20 साल की युवती की मौत हो गई थी. जिसके बाद अलग-अलग CCTV वीडियो सामने आए है. मृतक लड़की के साथ एक अन्य लड़की भी स्कूटी पर थी. अब ताज़ा जानकारी के अनुसार मृतक लड़की का शव लेकर निकला है परिवार.