Ayodhya Ram Mandir: सज गई अयोध्या! देखें, भगवान राम के `स्वागत` की भव्य तैयारियां...
सोनम Jan 18, 2024, 18:24 PM IST अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है. 22 जनवरी को भगवान राम फिर से अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इंतजार लंबा था, ऐसे में अब राम मंदिर का उद्घाटन भी शानदार होगा. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच राम मंदिर की सबसे शानदार और ताज तस्वीरें सामने आई हैं. देखें ज़ी न्यूज़ की ग्राउंड ज़ीरो से ये खास रिपोर्ट.