News@11: कर्नाटक के मैसूर में पूर्व IB अधिकारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ
Nov 06, 2022, 14:16 PM IST
कर्नाटक के मैसूर में पूर्व IB अधिकारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले इस मामले को हिट एंड रन केस की तरह समझा जा रहा था लेकिन अब ये बात सामने आई है कि कार ने आईबी अधिकारी को जानभूझकर कुचला।