इंडियन रेलवे ने तैयार किया देश का पहला स्मार्ट कोच
Wed, 29 Aug 2018-10:55 am,
भारतीय रेल का पहला स्मार्ट कोच बनकर तैयार हो गया है। 12 से 14 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च कर इस कोच को रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। आने वाले समय में इस तरह के 100 स्मार्ट कोच बनाने की योजना है। इस कोच की खूबियों के बारे में एनबीटी ने रेल अधिकारियों से बातचीत की।