News@11: Shraddha Case में Drug Peddler Faizal Momin गिरफ्तार, Aftab को कराए ड्रग्स मुहैया - सूत्र
Nov 28, 2022, 12:37 PM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में ड्रग पेडलर फैजल मोमिन को सूरत क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि मोमिन आफताब को दर्ज मुहैया कराता था। इसके साथ ही पुलिस को शक है कि आफताब इसके इलाके में अक्सर जाया करता था।